सिरोंज जिला बनाओ समिति द्वारा सिरोंज जिला बनाने के लिए सभी राजनैतिक दल एक हो गए है , उनके साथ में पत्रकार संघ , अभिभाषक संघ , व्यापारी संघ के साथ साथ आम नागरिको ने कल दिनांक 26 जुलाई 2019 सिरोंज नगर में विशाल रैली निकालकर मध्य परदेश के मुख्यमंत्री कमंलनाथ जी के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज द्वारा दिया गया जिसमे सिरोंज जिला बनाने की मांग की गई है , ज्ञापन में उल्लेख किया गया है की सिरोंज सन 1956 से पहले टौंक रियासत में जिला था जिसको मध्य प्रदेश स्थापना के समय विदिशा जिले में तहसील के रूप में मिला दिया , जबकि आज सिरोंज को जिले की आवस्यकता है , इसको लेकर सभी राजनैतिक दल एक हो गए है और इन्होने चेतावनी दी है की अगर जल्द ही सिरोंज जिला नही बनाया गया एवं सिरोंज विधान सभा की लटेरी तहसील को किसी अन्य जिले में मिलाया गया तो सिरोंज लटेरी के समस्त नागरिक बंधू , व्यापारी बंधू एवमं समस्त राजनैतिक दलों के नेतागण एक जुट होकर उग्र आन्दोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे, रैली में सिरोंज लटेरी विधान सभा के भाजापा विधायक उमाकांत शर्मा के नेतृत्व में सभी लोग उपस्थित रहे